भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की हो सकती है वापसी! 22 नवंबर से शुरू होगा खेल

Update: 2024-10-23 07:46 GMT

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम अब पांच मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है। जिसका आगाज 22 नवंबर से होगा। ऐसे में बताया जा रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारतीय सीनियर टीम के चयनकर्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुन सकते हैं। बता दें चेतेश्वर पुजारा कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई इस टेस्ट सीरीज के लिए 28 अक्तूबर को टीम का एलान कर सकती है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 383 गेंदों पर 234 रनों की पारी खेली थी।

Tags:    

Similar News