एशिया कप: पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का भारत के मुख्य कोच पर तंज, कहा- द्रविड़ महान बल्लेबाज, लेकिन मेरी गेंद...

Update: 2023-09-06 05:23 GMT

महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ उन महान बल्लेबाजों की सूची में हैं जो उनकी गेंद को पढ़ने का तरीका नहीं ढूंढ पाए। मुरलीधरन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे कई महान भारतीय बल्लेबाज उनकी गेंद को पढ़ लेते थे लेकिन द्रविड़ ऐसा नहीं कर पाए.

मुरलीधरन ने अपनी बायोपिक '800' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा- वह (सचिन तेंदुलकर) मेरी गेंद को बहुत अच्छे से पढ़ते थे, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते. (ब्रायन) लारा भी इसमें सफल रहे, लेकिन वह भी मेरी गेंदों को हिट नहीं कर सके।'

इस अवसर पर महान क्रिकेटर तेंदुलकर भी उपस्थित थे। तेंदुलकर ने स्पिन के जादूगर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा- मैं उनसे पहली बार 1992-93 में मिला था और तब से हम अच्छे दोस्त हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वह गेंद को कैसे घुमाते थे। अगर आप उनसे 'एक्सप्रेसवे' पर भी गेंदबाजी कराओगे तो वह गेंद को टर्न करा देंगे। सतह चाहे जो भी हो. जब उन्होंने 'दूसरा' गेंदबाजी करना शुरू किया तो 18 महीने तक नेट्स में इसकी खूब प्रैक्टिस की। ,

सचिन ने कहा- पिछले महीने मैं कुछ काम से श्रीलंका गया था और मैंने मुरलीधरन को संदेश भेजा था कि मैं आपके शहर में हूं. उन्होंने बताया कि वह भारत में हैं। उन्होंने पहली बार मुझे अपनी बायोपिक फिल्म के बारे में बताया और पूछा कि क्या तुम मेरी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आओगे? मैंने कहा कभी भी तुम्हारे लिए. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म सभी को बेहद पसंद आएगी. मैं इस फिल्म के लिए मुथैया मुरलीधरन और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं.'

ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में काम कर चुके एक्टर मधुर मित्तल फिल्म '800' में मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में मधुर मित्तल के अलावा महिमा नांबियार, नरेन, नासर, वेला राममूर्ति, रित्विक, अरुल दास और हरि कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी।

51 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुरलीधरन के नाम 133 टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 2010 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मुरलीधरन ने 350 वनडे में 534 विकेट और 12 टी20 में 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने मार्च 2015 में चेन्नई की मदिमालर राममूर्ति से शादी की।

Tags:    

Similar News