Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रील बनाने वालों पर भड़के बागेश्वर बाबा, जानें क्या कहा...
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। महाकुंभ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है, जिसके कारण श्रद्धालुओं में भक्ति भाव की लहर देखी जा रही है। अनुमान है कि महाकुंभ में 40 करोड़ लोग आएंगे।
इसी बीच, महाकुंभ में आए कुछ लोगों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर बाबा बागेश्वर, यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भड़कते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा काफी वायरल हो रही है। इसके अलावा, आईआईटी बाबा अभय सिंह भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
इन दोनों की महाकुंभ में वायरल हुई वीडियो देखकर बाबा बागेश्वर ने बयान दिया कि महाकुंभ अपने उद्देश्य से भटक गया है। उनका कहना था कि महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए।
इसके पहले, बागेश्वर बाबा का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने महाकुंभ में उपद्रव करने की बात कही थी। उनका कहना था, "महाकुंभ में हम भी जा रहे हैं। जा ही रहे हैं तो सोचा कुछ उपद्रव कर दें। हम सोच रहे थे कि क्यों जाएं और किस लिए जाएं। इस बार महाकुंभ में जो हम डुबकी लगाएंगे और कथा करेंगे, वह 'हिंदू जगाओ और हिंदुस्तान बचाओ' के लिए होगा। इसी अभियान को चलाने के लिए हम कथा कहेंगे।"