'भारत जोड़ो न्याय यात्रा की वजह से केंद्र ने कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम', जयराम रमेश का सरकार पर निशाना

By :  SaumyaV
Update: 2024-03-15 04:34 GMT

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ तो असर हुआ जिससे दो रुपए घटा। आगे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि महंगाई से लोग परेशान हैं कुछ तो सुनवाई हुई है।

एएनआई, पालघर। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपए कम करने का फैसला किया है। वहीं, अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कटौती को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ तो असर हुआ जिससे पेट्रोल डीजल के दाम दो रुपए घटे।

पेट्रोल-डीजल के दामों की कटौती को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जानकारी दी। उन्होंने पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तारीफ भी की है।

Similar News