श्रद्धा जैसी हत्या: दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिला महिला का शव, बिखरे मिले अंग

Update: 2023-07-12 08:45 GMT

दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है.दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और घटना सामने आई है. दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास एक महिला का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक, शव के अवशेष दो अलग-अलग जगहों पर मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने शव के कई टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. आज सुबह 9.15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि फ्लाईओवर के पास कुछ मानव शरीर के अंग पड़े हैं. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है.सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी परमादित्य ने बताया कि दो काली पॉलिथीन बैग मिले हैं। एक पॉलिथीन में कटा सिर और दूसरे में शरीर के अन्य हिस्से रखे हुए थे. लंबे बालों के आधार पर हम मान रहे हैं कि यह किसी महिला का शव है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है, जांच जारी है.

श्रद्धा के शव को भी टुकड़ों में काट दिया गया था

श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने की थी। जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में फेंक दिया. यह मामला तब सामने आया जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। करीब छह माह बाद श्रद्धा की हत्या का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.|

Tags:    

Similar News