यशराज की जासूसी दुनिया का कौन बनेगा बिग बॉस, शेनॉय की खाली की गई जगह पर क्या इनकी होगी ताजपोशी?
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज को सिर्फ एक दिन शेष है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज भी काफी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के करीब आधा दर्जन जासूस एक साथ नजर आएंगे। वहीं, इस बार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अभिनेता इमरान हाशमी की विलेन के तौर पर भी जबर्दस्त एंट्री हुई है। दर्शक इस बात को भी जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि 'टाइगर 3' में सलमान के बॉस रॉ चीफ डॉ. शेनॉय की भूमिका में कौन नजर आएगा ?
फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान के बॉस रॉ चीफ डॉ. शेनॉय की भूमिका अभिनेता गिरीश कर्नाड ने निभाई थी। गिरीश कर्नाड के निधन के बाद से इस स्पाई यूनिवर्स में ये पोस्ट खाली ही रही है। फिल्म की शूटिंग से पहले ऐसी चर्चा थी कि किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जो 'टाइगर 3' में सलमान खान के बॉस रॉ चीफ डॉ. शेनॉय की भूमिका निभा सके।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर' में अभिनेता आशुतोष राणा की एंट्री रॉ के संयुक्त सचिव कर्नल सुनील लूथरा की भूमिका में हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि भारतीय सेना के स्पेशल मिशन हैंडल करने वाले मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) भारतीय सेना से गद्दारी करके बागी हो गया है। कबीर लूथरा फरार हैं और अब भारत के लिए ही खतरा बन चुका है। ऐसे में कर्नल लूथरा एक नए एजेंट खालिद खान (टाइगर श्रॉफ) को यह जिम्मेदारी देते हैं कि वह कबीर को ढूंढ निकाले और उसे खत्म कर दे।
इसके बाद फिल्म 'पठान' में भी आशुतोष राणा ने रॉ संयुक्त सचिव कर्नल सुनील लूथरा की भूमिका निभाई थी। कर्नल सुनील लूथरा की स्वीकृति के बाद ही पठान अपनी टीम के साथ एक वैज्ञानिक सम्मेलन में भारत के राष्ट्रपति पर हमला करने की आउटफिट एक्स की योजना को नाकाम करने के लिए दुबई जाता है। दुबई जाने के बाद पठान को महसूस होता है कि उनकी योजना वास्तव में दो वैज्ञानिकों डॉ. साहनी और डॉ. फारूकी का अपहरण करने की है । जिम, वैज्ञानिकों के काफिले पर हमला करता है और पठान उसे रोकने की कोशिश करता है।