पीएम मोदी ने नगाड़ा बजाकर माता रानी का किया धन्यवाद
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-05 07:03 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पहुंचे हैं।
उन्होंने वाशिम जिले में स्थित जगदंबा माता मंदिर में पहुंचे।
वहां पहुंच कर उन्होंने पूजा-अर्चना की है।
इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में मौजूद पारंपरिक ढोल भी बजाया।
देवी की विशेष पूजा और आरती में नगाड़ा बजाना एक आवश्यक रीति है।
कहा जाता है कि जब लोगों की मनोकामना मंदिर में पूरी होती है तो भी वह नगाड़ा बजाकर बधाई भरते हैं।