'हनुमान' के आगे फीकी पड़ी महेश बाबू की गुंटूर कारम, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल
'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों फिल्में एक दूसरे को जबर्दस्त टक्कर देने में लगी हुई हैं।
तेजा सज्जा की 'हनुमान' और महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' में दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। ये फिल्में ऐसे वक्त पर रिलीज हुई हैं, जब बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्मों का बोलबाला है। इसके बाद भी 'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों फिल्में एक दूसरे को जबर्दस्त टक्कर देने में लगी हुई हैं। निर्देशक प्रशांत वर्मा की हनुमान के आगे बॉक्स ऑफिस पर लगीं सभी फिल्में फीकी पड़ रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' का कैसा हाल रहा, आइए जानते हैं।
दोनों फिल्मों की नौंवे दिन की कमाई
'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं। पहले हफ्ते जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में जमकर कमाई कर रही हैं। पहले हफ्ते में 'हनुमान' ने 99.85 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, महेश बाबू की फिल्म पहले हफ्ते ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। 'गुंटूर कारम' ने पहले हफ्ते 107.9 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि नौंवे दिन 'हनुमान' ने 14.6 करोड़ की कमाई थी। वहीं, 'गुंटूर कारम' ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
10वें दिन किया ऐसा प्रदर्शन
वहीं, बीते दिन रविवार को यानी कि 10वें दिन 'हनुमान' ने 16.50 करोड़ की जबर्दस्त कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 130.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 'गुंटूर कारम' ने 10वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 117.80 करोड़ रुपये हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' के आगे गुंटूर कारम फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है।
'हनुमान' के आगे फीकी पड़ी 'गुंटूर कारम'
तेजा सज्जा की 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में जय श्री राम और जय श्री हनुमान के नारे गूंजने लगे थे। वहीं, महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' भी पहले दिन से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन लगातार धीमा हो रहा है।