शहीदों से प्रेम में शख्स ने गुदवाए शरीर पर 631 नाम और उनकी तस्वीरें
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-10 12:35 GMT
उत्तर प्रदेश के हापुड़ का यह युवक चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस शख्य का नाम अभिषेक है। अभिषेक ने अपने शरीर पर 631 शहीद जवानों के नाम और तस्वीरें गुदवाई हैं।
इसके लिए अभिषेक गौतम को INDIA BOOK OF RECORDS ने सम्मानित भी किया है और लिविंग वॉल मेमोरियल टाइटल दिया गया है।
अभिषेक के शरीर पर 559 नाम कारगिल में शहीद हुए जवानों के हैं। वहीं 72 नाम उन शहीदों के हैं जिनके परिवार से अभिषेक ने मुलाकात की है।