स्टारकिड होने का दबाव महसूस करती हैं अलीजेह, बोलीं- पैपराजी से रूबरू होना सबसे मुश्किल
सलमान खान जहां अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। सलमान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह फिल्म 'फर्रे' के जरिए बॉलीवुड पारी शुरू करने जा रही हैं। सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान अलीजेह ने अपनी पहली फिल्म और निजी जिंदगी को लेकर कई बातें साझा कीं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अलीजेह ने बताया कि फिल्मी परिवार में पैदा होने के बावजूद वह लाइमलाइट से दूर रही हैं? साथ ही उनके पास कोई ऐसी पीआर मशीनरी भी नहीं है, जो रेस्टोरेंट या जिम जाते वक्त उनकी तस्वीरें क्लिक करें। अलीजेह का मानना है कि वह उस तरह से ग्लैमरस नहीं हैं, जैसे कि किसी स्टारकिड से उम्मीद रखी जाती है। इतना ही नहीं, वह 'फर्रे' में काम करने को भी अपने लिए एक अपरंपरागत विकल्प मानती हैं।
अलीजेह का कहना है कि इस फिल्म में काम करना उनकी खुद की पसंद है। उन्होंने कंटेंट पर फोकस किया है, क्योंकि फिलहाल दर्शक इसी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। अलीजेह का कहना है, 'लोगों को लगता है मैं बहुत बड़े स्तर पर डेब्यू कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है, मैं खुद को इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा मानती हूं, जहां बहुत सारे अच्छे एक्टर्स हैं। यहां सीखने का अनुभव बहुत शानदार रहा। यह फिल्म स्कूल पर आधारित फिल्म है, इसलिए इसे करते हुए ऐसा लगा जैसे में स्कूल जा रही थी, जहां मुझे एक्टिंग के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह कमर्शियल फिल्म है, लेकिन मैं अपने किरदार को दिलचस्प बनाना चाहती थी। मैं इसी तरह का किरदार चाहती थी'।
अलीजेह से जब पूछा क्या कि क्या वह सलमान खान की भांजी और एक स्टारकिड होने का दबाव महसूस करती हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल! इसका काफी प्रेशर रहता है। यह बहुत तनाव वाली स्थिति होती है, हालांकि, अब जब हमने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है, तब प्रेशर महसूस नहीं हो रहा है'। अलीजेह का कहना है कि पैपराजी से रूबरू होते वक्त तो वह और ज्यादा दबाव में रहती हैं।
अलीजेह ने आगे कहा कि फिल्मी परिवार से होने का फायदा उठाने का उन्होंने कभी नहीं सोचा। अभिनेत्री ने कहा, 'परिवार में हम सभी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। सभी ने अपने दम पर नाम कमाया है। मेरे नाना और मामा सभी ने अपने लिए खुद रास्ता तैयार किया। मुझे पता है कि मेरे लिए भी वे यही चाहेंगे।'