जेल से मिली ब्लॉक प्रमुख पति को जान से मारने की धमकी, लोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ

By :  Aryan
Update: 2025-03-19 14:55 GMT
जेल से मिली ब्लॉक प्रमुख पति को जान से मारने की धमकी, लोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ
  • whatsapp icon

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी ब्लाक प्रमुख पति कोमल गुर्जर को जेल में बंद बदमाश ने काल कर जान से मारने की धमकी दी है। बदमाश ने पुलिस कर्मचारियों के फोन से कॉल कर धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।


गनोली गांव निवासी कोमल गुर्जर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। कालर ने अपना नाम वीरेंद्र बताते हुए बताया कि वह जेल से बोल रहा हैं। तुमने मुझे पुलिस से पकड़वाया था। जेल से बाहर आने पर तेरा और तेरे परिवार का इलाज करुंगा। उन्होंने बताया कि बदमाश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। ब्लाक प्रमुख का आरोप है कि बदमाश ने सिपाही के मोबाइल से काल की है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसीपी ने बताया कि पीडित्रत ने बताया कि बदमाश चार साल से जेल में बंद है। मोबाइल उस तक कैसे पहुंचा ये विवेचना का विषय है। मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News