बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम पहली बार हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में शामिल

Update: 2024-08-29 13:10 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। वो उस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं जिसमें करीब 150 करोड़ भारतीयों में से सिर्फ 1539 लोगों को ही जगह मिली है। दरअसल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है जिसमें शाहरुख खान ने जगह बना ली है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, जूही चावला, करण जौहर और एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है।

फिल्मी दुनिया से किंग खान अच्छा खासा बिजनेस करते हैं। इस साल उनकी कोई मूवी रिलीज नहीं हुई है लेकिन अगर 2023 को देखें, तो शाहरुख ने 'पठान' और 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर हिट की लड़ी लगा दी थी। जिससे किंग खान की वेल्थ में इजाफा भी हुआ। इसके अलावा विज्ञापन और बिजनेस वह अन्य कारण हैं जो उनकी फाइनेंशियल अचीवमेंट में शामिल है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बिजनेस से पैसा कमाने वाले शाहरुख की नेटवर्थ 7,300 करोड़ है।

Tags:    

Similar News