Amitabh Bachchan Instagram Post: बिग बी का आधी रात का पोस्ट, नफीसा अली ने की तारीफ, कहा- "आपको राष्ट्रपति होना चाहिए...
मुंबई। अमिताभ बच्चन, जिन्हें बिग बी के नाम से भी जाना जाता है, टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक उनके फैंस की लंबी कतार है। महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
शुक्रवार की सुबह, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे 2024 में राष्ट्र ने कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों के निधन पर उनके धर्म से परे जाकर शोक मनाया था।
हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने एक कार्टून शेयर किया, जिसमें दिवंगत रतन टाटा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तबला के दिग्गज जाकिर हुसैन और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल सभी स्वर्ग में हैं। पोस्ट में लिखा था— "2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हुआ और पूरा देश ने शोक मनाया और उन्हें केवल भारतीय के रूप में याद किया।"
इस पोस्ट पर नफीसा अली ने तारीफ करते हुए लिखा कि आज आपके विचारों से बहुत प्रभावित हुई हूं। आपको भारत का राष्ट्रपति होना चाहिए। आपके स्वास्थ्य, खुशी और हार्दिक शांति की कामना करती हूं।
उनके इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस ने खूब तारीफ की। बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।