फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के लिए बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, जानें मूवी को लेकर क्या दिया अपडेट ?
उज्जैन। कोविड के दौरान पूरे देश भर में लोगों की सेवा के कारण चर्चा में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद की हाल ही में आने वाली मूवी एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है। 'फतेह' मूवी का टीजर 16 मार्च को रिलीज कर दिया गया था। बता दें कि इस फिल्म में सोनू सूद डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं। इस मूवी में सोनू सूद के साथ जैकलीन और शिव ज्योति राजपूत नजर आने वाले हैं। फिल्म के रिलीज से पहले, सोनू सूद उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करते नजर आए।
दर्शन के बाद अभिनेता सोनू सूद ने कहा-जब मैंने अपनी फिल्म 'फतेह' बनाई थी, तो इसकी शुरुआत मैंने बाबा महाकाल के दर्शन से की थी, और आज जब यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है, तो सबसे पहले मैं बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। हमारी फिल्म का प्रमोशन यहीं से शुरू होगा।