बजट 2025: होम लोन कटौती पर बड़ी राहत संभव, टैक्सपेयर्स को मिल सकती है नई छूट

Update: 2025-01-11 12:42 GMT

नई दिल्ली। बजट 2025 का समय नजदीक आते ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। आम जनता से लेकर निवेशकों तक को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार टैक्स छूट को लेकर अहम घोषणाएं कर सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नई टैक्स व्यवस्था में होम लोन कटौती को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है, जिसकी घोषणा इस बार के बजट में हो सकती है। फिलहाल, पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्सपेयर्स को होम लोन पर 2 लाख रुपये तक की ब्याज कटौती का लाभ मिलता है, जबकि नई व्यवस्था में यह लाभ उपलब्ध नहीं है।

नई टैक्स व्यवस्था के तहत किराये पर दी गई संपत्तियों को लेकर कुछ रियायतें मौजूद हैं। आयकर अधिनियम की धारा 24 के अनुसार, टैक्स योग्य किराये की आय से होम लोन ब्याज कटौती की कोई सीमा नहीं है। हालांकि, अक्सर लोन पर ब्याज किराये की आय से अधिक हो जाता है, जिससे संपत्ति मालिक को नुकसान उठाना पड़ता है। दुर्भाग्यवश, नई टैक्स व्यवस्था में इस नुकसान की भरपाई अन्य स्रोतों की आय से नहीं की जा सकती और ना ही इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।  

Tags:    

Similar News