विनोद तावड़े ने कैश फॉर वोट का मामले में राहुल गांधी, खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को भिजवाया लीगल नोटिस

Update: 2024-11-22 11:34 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर मुंबई के एक होटल में वोटर्स को पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगा था। मगर उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

वहीं इस मामले को लेकर विनोद तावड़े ने कांग्रेस के लीगली एक्सन लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत विनोद तावड़े ने लीगल नोटिस भिजवाया है। तावड़े ने इन सभी नेताओं को माफी मांगने को कहा है।

विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि महाराष्ट्र विधानसभा से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की है। मेरे जैसे सामान्य परिवार से आए नेता और हमारे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इसलिए मैंने आज उन सभी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। अगर वह सार्वजानिक तौर पर मुझसे माफी नहीं मांगते तो मैं उनपर कानूनी कारवाई करूंगा।

Tags:    

Similar News