मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 262/4, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी

Update: 2024-12-26 06:10 GMT

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा मुकाबला जारी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 262 रन बना लिए हैं। ।

जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को खाता खोलने का मौका दिए बिना क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, मार्नस लाबुशेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा। यह लाबुशेन का टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक है।

इसके अलावा, सैम कोंस्टास ने 60 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रन बनाए। कोंस्टास को रवींद्र जडेजा ने आउट किया, जबकि ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह बस चार रन बना सके। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी मौजूद हैं। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया हैं। 

Tags:    

Similar News