सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मैच में संजू सैमसन ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। एक समय भारतीय टीम का स्कोर 41 रन पर 2 विकेट था, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में 21 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर टीम को जीत की राह पर ला दिया।
अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। तिलक वर्मा ने 19 और हार्दिक पंड्या ने 3 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। अभिषेक और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ही सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।