लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ा

Update: 2025-03-04 12:33 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज 300 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ खुला था। वहीं शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुआ। दिनभर में कारोबार के दौरान बाजार थोड़ा संभला था लेकिन लाल निशान को पार नहीं हो पाया । सेंसेक्स 96.01 अंक गिरकर 72,989.93 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी भी 36.65 अंक फिसलकर 22,082.65 पर रहा।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 को नुकसान

बता दें बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 96.01 अंक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक बार 452.4 अंक तक लुढ़क गया था। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 नुकसान में जबकि 12 लाभ में रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मानक सूचकांक निफ्टी में लगातार 10वें दिन गिरावट रही और यह 36.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक 22,000 के नीचे 21,974.45 अंक पर खुला लेकिन बाद में कुछ नुकसान की भरपाई कर लिया।

Tags:    

Similar News