Stock Market: शेयर बाजार खुलते ही लगाई छलांग, रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूती पर खुला

Update: 2025-03-18 05:58 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार उछाल देखने के लिए मिल रहा है। वहीं हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 600 अंक या 0.81% बढ़कर 74,770 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 184 अंक या 0.82% बढ़कर 22,693 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और टाटा मोटर्स ने बढ़त बनाई है।

बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 86.71 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा। हालांकि विदेशी मुद्रा व्यापारियों का इसको लेकर कहना है कि स्थानीय मुद्रा में तेजी सीमित रही, क्योंकि निवेशक बढ़ती वैश्विक व्यापार चिंताओं के संभावित आर्थिक प्रभाव से जूझ रहे थे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 86.71 पर खुला।

Tags:    

Similar News