शेयर बाजार में गिरावट जारी! लाल निशान पर खुला बाजार, फिलहाल हरे निशान पर कारोबार
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बुधवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर ही खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.01 अंक की गिरावट के साथ 75,581.38 अंक पर आ गया, वहीं निफ्टी 130.45 अंक फिसलकर 22,814.85 अंक पर पहुंचा है। हालांकि, बाद में सेंसेक्स-निफ्टी ने वापसी की और फिलहाल हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है, लेकिन बाद में शेयरों की खरीदारी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से इसमें थोड़ी तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.01 अंक की गिरावट के साथ 75,581.38 अंक पर है, जबकि एनएसई निफ्टी 130.45 अंक फिसलकर 22,814.85 अंक पर आ गया है। हालांकि, बाद में दोनों ने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 134.16 अंक की बढ़त के साथ 76,120.85 अंक पर और निफ्टी 38.60 अंक चढ़कर 22,983.90 अंक पर रहा।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
दरअसल, सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा लाभ रहा है। सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान हुआ है।