संसद में हंगामा: योगी सरकार पर महाकुंभ के मृतकों का आंकड़ा छुपाने का आरोप, विपक्ष का वॉकआउट
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है।
बता दें, कि संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है और सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए। इसी को लेकर विपक्षी सांसदों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ राज्यसभा में नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन किया।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने एक घंटे के लिए सदन से वॉकआउट किया। हम फिर से वापस जाएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे। हमें फोन आ रहे हैं, लोग रो रहे हैं, वे अपने परिवारों से नहीं मिल पा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि 30 मृतकों की सूची क्यों जारी नहीं की गई। हमारे नोटिस लगातार खारिज किए जा रहे हैं और इसका कारण भी पता नहीं है।
वहीं, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही देखने के लिए रूसी संघ की संघीय विधानसभा के राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन के नेतृत्व में आए रूसी संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।