उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गंगोत्री के मुखबा में की मां गंगा की पूजा

Update: 2025-03-06 05:31 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर हैं। शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से उन्हें गंगाजल भेंट किया गया।

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मां गंगा की आरती, पुष्पांजलि और श्री सुक्ति के माध्यम से चरण पादुकाओं का अभिषेक किया।

हर्षिल घाटी में खिली धूप के कारण बर्फ से ढकी पहाड़ियां और चोटियां चांदी की तरह चमक रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने मुखवा में बनाए गए व्यू प्वाइंट से इस अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।

Tags:    

Similar News