ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा: पुल से गिरी बस, 40 की मौत
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-10 18:39 GMT
ग्वाटेमाला। मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस रेलिंग से टकराकर पुल से खाई में गिर गई। इस भयावह दुर्घटना में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
शहर की अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता म्यनोर रुआनो ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। राहत और बचाव दल तेजी से कार्य कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।