इंदौर में 1 करोड़ की ड्रग जब्त, चार गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में बरामद की गई कुल ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में सामने आया है कि ये नशा राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों से इंदौर पहुंचाया जा रहा था।;
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब एक करोड़ रुपये की एमडी ड्रग जब्त की गई। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।
पुलिस के मुताबिक, पहली कार्रवाई में अहमद शाह (42) और पप्पू सारोला (45) को इंदौर के पत्थर गोदाम रोड से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 154 ग्राम एमडी बरामद की गई। अहमद शाह राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है, जबकि पप्पू सारोला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का निवासी है।
दूसरे मामले में, हरिओम झा और लक्ष्य सिंह राजपूत (दोनों 26 वर्ष) को इंदौर की एमआर-10 रोड पर एक पुल के नीचे से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 36 ग्राम एमडी बरामद हुई। हरिओम झा दिल्ली से है और लक्ष्य सिंह राजपूत राजस्थान के दौसा जिले का निवासी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में बरामद की गई कुल ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में सामने आया है कि ये नशा राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों से इंदौर पहुंचाया जा रहा था।
पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और जांच जारी है।