Gold Smuggling: रान्या राव की होली हिरासत में, आर्थिक अपराध अदालत ने दिया झटका
बंगलूरू। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को कोर्ट ने आज झटका दे दिया है। वहीं अब की होली भी हिरासत में ही बीतेगी। दरअसल, उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। बंगलूरू की आर्थिक अपराध अदालत में रान्या की याचिका टाल दी है। याचिका पर आदेश 14 मार्च तक सुरक्षित रखा गया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में रान्या
बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रान्या की जमानत याचिका पर बंगलूरू की आर्थिक अपराध अदालत में सुनवाई होली तक टल गई है।
सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। हिरासत में उसने पूछताछ की जा रही है। डीआरआई ने बताया है कि रान्या राव ने साल 2024 के नवंबर और दिसंबर में दो बार सोना खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने कस्टम डिपार्टमेंट से बताया कि वह स्विटजरलैंड के जेनेवा जा रही हैं लेकिन, उनकी यात्राओं के ब्यौरे से पता चला कि उन्होंने भारत का सफर किया है।