दिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन पर AAP और BJP आमने-सामने, दोनों पक्षों पर केस दर्ज

Update: 2025-02-04 05:32 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

आप उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी, जो कालकाजी के मतदाता नहीं हैं, वहां चुनाव प्रचार कर रहे थे और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। इस पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ धारा 126 RP एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने आतिशी और उनकी टीम पर भी कार्रवाई करते हुए बताया कि 4 फरवरी को सुबह 12:30 बजे उन्हें 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने MCC के तहत उन्हें हटाने का निर्देश दिया। एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) की शिकायत पर थाना गोविंदपुरी में उनके खिलाफ धारा 223 BNS और 126 RP एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह घटनाक्रम चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा सकता है, क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News