सदन में बवाल! नीतीश ने कहा – 'लालू को मैंने बनाया', तेजस्वी का पलटवार – 'कुर्सी के जुगाड़ में लगे रहो, सब कुछ जाए भाड़ में'

Update: 2025-03-04 12:53 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर तूतू मैंमैं देखने को मिला। जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।

सदन में सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में क्या था? सिर्फ छह सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिसे हमने बढ़ाया। तेजस्वी यादव, तुम्हारे पिता (लालू यादव) को मैंने ही बनाया।

सीएम नीतीश ने आरोप लगाया कि राजद सरकार पिछड़ा-अति पिछड़ा को खत्म कर केवल एक वर्ग को फायदा पहुंचाना चाहती थी, जिसका उन्होंने विरोध किया और इसी कारण 1994 में लालू प्रसाद यादव से अलग हो गए।

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद पर सवाल उठाने वाले खुद इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले की बात करने वाले NDA ने पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के बेटे को मंत्री बना दिया। मंत्री सम्राट चौधरी, संतोष सुमन, नितिन नवीन, अशोक चौधरी भी परिवारवाद का उदाहरण हैं। इन पर कोई क्यों नहीं बोलता?

तेजस्वी ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनडीए सरकार बिहार को विशेष पैकेज नहीं देती, जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की सरकार को 2 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण चोर है। बिहार के लिए केंद्र सरकार ने दरवाजे बंद कर रखे हैं, लेकिन चंद्रबाबू नायडू के लिए खजाना खोल दिया।

बीपीएससी पेपर लीक पर सवाल, नीतीश पर तंज

तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पेपर लीक का मुद्दा उठाया और सरकार की निष्क्रियता पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पेपर लीक और युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबकुछ जाए भाड़ में, हम लगे रहें कुर्सी के जुगाड़ में। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपनी विफलताओं को छिपाने में लगे हैं और बिहार की जनता 20 साल का हिसाब मांग रही है।

Tags:    

Similar News