भाजपा की प्रचंड जीत के बाद नोएडा और गाजियाबाद में रात तक जमकर मना जश्न, जानें नेताओं ने विजय का क्या बताया कारण

Update: 2025-02-08 15:30 GMT

गाजियाबाद। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात तक जमकर जश्न मनाया। नोएडा में सांसद महेश शर्मा की तरफ से भाजपा समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटी गई। आतिशबाजी भी हुई।

गाजियाबाद के सांसद एवं दिल्ली चुनाव प्रभारी अतुल गर्ग ने इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है।

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार पिछले 12 सालों से दिल्ली के विकास में सबसे बड़ा अवरोध बनी हुई थी। आम आदमी पार्टी की झूठी राजनीति और प्रचार के जाल से जनता अब बाहर निकल चुकी है। दिल्ली ने अब असली विकास और स्वच्छ प्रशासन को चुना है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस चुनाव में जनता ने 'फ्री की दारू' को नकारते हुए मां गंगा के अमृत समान जल को प्राथमिकता दी है। यह जनता का स्पष्ट संदेश है कि अब झूठे वादों और भ्रष्टाचार की राजनीति को जगह नहीं मिलेगी।

26 साल के संघर्ष के बाद आई इस बड़ी जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, और पार्टी इसे दिल्ली में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत मान रही है।

भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया को दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत का पटका पहनाकर सांसद अतुल गर्ग को मिठाई खिलाई एवं दिल्ली रिठाला विधानसभा की शानदार जीत पर मुराद नगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी का ढोल नगाड़ों से स्वागत कर मिठाई बाटी। गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधानसभा विधायक संजीव शर्मा के द्वारा मोती नगर विधानसभा के प्रभारी के रूप में किए गए अथक परिश्रम के फल स्वरुप मिली विधानसभा की जीत और दिल्ली में भाजपा की ताजपोसी पर उन्हें फोन पर बधाई देते हुए आतिशबाजी कर खुशी जताते हुए गाजियाबाद से हजारों हजारों कार्यकर्ता दिल्ली केंद्रीय भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुए। बधाई के दौरान पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही,सरदार एसपी सिंह, गोविंद चौधरी, राजेंद्र मित्तल, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, अनुज मित्तल,बालकिशन गुप्ता, विनीत शर्मा, नीरज त्यागी, अनुज राघव, प्रदीप चौहान, संजीव गुप्ता, आशु पंडित, रघुनंदन भारद्वाज, पार्षद विनिल दत्त, मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News