10 दिन की गिरावट के बाद निवेशकों को मिली मामूली राहत, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों इंडेक्स में 1% की बढ़ोतरी
By : Varta24 Desk
Update: 2025-03-05 11:46 GMT
नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में लगातार 10 दिन की गिरावट के बाद आज एक बार फिर बहार लौटी है। बुधवार को कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों इंडेक्स ने 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे निवेशकों को मामूली राहत मिली है।
बता दें हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 740.30 (1.01%) अंकों की बढ़त के साथ 73,730.23 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में 10 दिनों से जारी गिरावट थम गई और 50 शेयरों का यह सूचकांक 254.65 (1.15%) अंक उछलकर 22,337.30 के स्तर पर बंद हुआ।