रणबीर संग फाइट वाले सीन के दौरान भाई सनी को याद कर रहे थे बॉबी, बोले- उन्हीं के बारे में सोचते...
रणबीर कपूर की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म में बॉबी देओल के हिस्से बेहद कम स्क्रीन टाइम आया, लेकिन फिर भी उतने ही समय में वे दर्शकों के दिमाग में अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
'एनिमल' की रिलीज के बाद अभिनेता बॉबी देओल के सितारे बुलंदियों पर हैं। रणबीर कपूर की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म में बॉबी देओल के हिस्से बेहद कम स्क्रीन टाइम आया, लेकिन फिर भी उतने ही समय में वे दर्शकों के दिमाग में अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। अब हाल ही में, अभिनेता ने फिल्म में रणबीर संग अपने फाइट सीन को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है। 'एनिमल' से जुड़े एक दृश्य को लेकर बॉबी का खुलासा
अपने हालिया इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी फिल्म 'एनिमल' से जुड़े एक दृश्य के बारे में बात करते हुए कहा, 'फिल्म के जिस दृश्य में अबरार के किरदार को अपनी भाई की मौत का बदला लेना होता है, उस दृश्य को फिल्माने से पहले मैंने सनी भईया के बारे में सोचा। मैंने सोचा की सनी भईया के साथ अगर कुछ हो जाये तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा। उनके बारे में सोचते हुए मैंने उस सीन को शूट किया, जो काफी हद तक सफल भी रहा है।'
मां के रिएक्शन पर हैरान थे अभिनेता
इंटरव्यू में आगे 'एनिमल' फिल्म में काम करने से जुड़े अनुभव को साझा करते हुए बॉबी देओल बताते हैं, 'मेरी मां ने जब इस फिल्म को देखा तो उन्होंने कहा, 'तू ऐसी फिल्में ना किया कर। स्क्रीन पर तुझे मरते हुए देखना हमसे बर्दाश नहीं होता है।' इसके बाद मैंने उन्हें समझाया और कहा कि देखो मैं भला-चंगा यहां तुम्हारे सामने खड़ा हूं, वो तो बस फिल्म की डिमांड थी।'
बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा देओल परिवार
आपको बता दें पूरा देओल परिवार ही इंडस्ट्री में अपने इमोशनल बांड के लिए जाना जाता है। खुद बॉबी ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूला था, 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता धर्मेंद्र की मौत का दृश्य देख कर वे रोने लगे थे। वैसे देओल परिवार का जिक्र हो रहा है तो साथ में ये भी बता दें कि साल 2023 सनी देओल के लिए काफी लक्की रहा है। उनकी फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का परचम बुलंद करने में कामयाब रही है। फैंस ने भी फिल्म को अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और सनी के किरदार को खूब पसंद भी किया था।