वहीदा रहमान के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

Update: 2023-09-26 11:14 GMT

Dadasaheb Phalke Award बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद प्रतिष्ठित है। इस बार दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इस साल का प्रतिष्ठित Dadasaheb Phalke Award मिलेगा, इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अनुभवी अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award के लिए चुना गया है।' वहीदा रहमान को उनकी इस फिल्म के लिए काफी सराहना मिली है. वहीदा रहमान इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित कलाकारों में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा की फिल्म 'रोजुलू मरई' से की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई लोकप्रिय फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स पर छाप छोड़ी. वहीदा रहमान 'गाइड', 'प्यासा', 'कागज के फूल' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वहीदा का फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक लंबा करियर रहा है। Dadasaheb Phalke Award के अलावा वहीदा को रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।




अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, 'ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, वहीदा रहमान को इस Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। दिग्गज अभिनेत्री को यह सम्मान देना वाकई हिंदी सिनेमा की महिलाओं को एक श्रद्धांजलि है। इसके लिए वहीदा जी को बहुत-बहुत बधाई।' 85 वर्षीय अभिनेत्री को 1972 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। साल 1994 में उन्हें फिल्मफेयर Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया था। 2001 में उन्हें IIFA Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी वहीदा रहमान को उनके शानदार अभिनय और सिनेमा की दुनिया में योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है.



 


Tags:    

Similar News