Begin typing your search above and press return to search.
World News

तुर्किये के स्की रिसॉर्ट होटल में आग, 10 लोगों की जान गई, 32 झुलसे

Nandani Shukla
21 Jan 2025 2:43 PM IST
तुर्किये के स्की रिसॉर्ट होटल में आग, 10 लोगों की जान गई, 32 झुलसे
x

तुर्किये। आए दिन देश-दुनिया से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में अमेरिका में आग लगने की खबर से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि दूसरी ओर तुर्की के एक होटल से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट होटल में आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग झुलस गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तुर्की के मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि बोलू प्रांत के करतलकाया रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट में रात को आग लग गई थी। वहीं, गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने कहा कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के कारण हुई। उन्होंने यह भी बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।

Next Story