बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, मीडिया हकीकत को कवर करें: शफीकुल इस्लाम
नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदुओं पर अत्याचार शुरू हो गया है। इसे लेकर पूरे भारत में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल इस्लाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं और देश में अल्पसंख्यकों के लिए कोई खतरा नहीं है।
शफीकुल इस्लाम ने एक इंटरव्यू में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी सरकार का इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ दुष्प्रचार का अभियान चलाया जा रहा है। यहां हिंदू सुरक्षित हैं। मीडिया संस्थानों से अपील है कि आप बांग्लादेश आएं और यहां आके हकीकत कवर करें। बांग्लादेश में शुरुआती कुछ दिनों में हिंसा देखी गई और स्थिति अब नियंत्रण में है।