Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी टॉप पर

Prachi Khosla
16 Sep 2023 11:31 AM GMT
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी टॉप पर
x

दिल्ली ही नहीं पूरी दुनिया में इन दिनों मोदी मोदी चल रहा है,दुनिया के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी को FOLLOW कर रहे है तो कोई उन्हें BOSS कहता है, विश्व के बड़े-बड़े नेता, बड़े-बड़े नाम सब पीछे छूट गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलो आगे खड़े है। दिनिया भर के शीर्ष नेताओ की लोकप्रेरता रखने वाले CONSISTANCY FORM ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोलप्रेरता नेता करार दिया है, दुनिया के अलग अलग देशो में हुए सर्वे में 76% लोग PM मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर SWITZERLAND के राष्ट्रपति Alain Berset है, जिन्हे 64% अप्रूवल रेटिंग मिली है, और वही तीसरे नंबर पर मास्को के राष्ट्रपति Andrés Manuel López Obrador जिनकी रेटिंग 61% है , सर्वे में ब्राज़ील के राष्ट्रपति Luiz Inácio Lula da Silva 49% से चौथे नंबर है , जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese (48%) पाचवे नंबर पर है, 42% के साथ इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni छठे नंबर पर है, हैरान करने वाली बात ये है की इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति joe biden सातवे नंबर पर है जिन्हे 40% रेटिंग मिली है रेटिंग में PM मोदी और दूसरे नेताओ का फैसला बताता है की दुनिया किस तरह मोदी को WORLD LEADER मान चुकी है , इससे पहले भी कई GLOBAL SERVEY में भारत के प्रधानमंत्री टॉप पर रहे है,ये सिर्फ मोदी नहीं बल्कि GLOBAL MUNCH पर भारत के बढ़ते दब-दबे का सबूत है, सवाल सिर्फ रेटिंग का नहीं स्वीकारिता का भी है दिल्ली में G20 SUMMIT के सफल आयोजन के दौरान पूरी दुनिया ने उभरती महा-शक्ति के तौर पर नए भारत को देखा और प्रधानमंत्री मोदी का जादुई करिश्मा भी

  • ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा- 49 प्रतिशत
  • ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज- 48 प्रतिशत
  • इतालवी राष्ट्रपति जियोर्जिया मेलोनी- 42 प्रतिशत
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन- 40 प्रतिशत
  • कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो- 37 प्रतिशत
  • ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक- 27 प्रतिशत
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन- 24 प्रतिशत


Prachi Khosla

Prachi Khosla

    Next Story