Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

चीन में भयंकर तूफान बाढ़ से लोग हैं परेशान।

Abhay updhyay
6 Aug 2023 8:46 AM GMT
चीन में भयंकर तूफान बाढ़ से लोग हैं परेशान।
x

चीन में प्रकृति का विनाश अपने चरम पर है. चीन में प्रकृति ने जो 'जल तांडव' मचाया है, उसने चीन को बाढ़ में रुला दिया है. बाढ़ से कराह रहा है चीन. डोकसूरी तूफ़ान के कारण कई शहर पानी में डूब गए हैं. बाढ़ की तबाही से लाखों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित लोग भूख-प्यास से जूझ रहे हैं. एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 लोग अब भी लापता हैं. इन चुनौतियों के बीच चीन की सरकारी मीडिया सही हालात की ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के बजाय अपने देश की सेना (पीएलए) की झूठी तारीफों के पुल बांधने में लगी है.बता दें कि चीन में मीडिया पर अघोषित सेंसर लगा हुआ है। इस बीच 'पीपुल्स डेली चाइना' ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि कैसे चीनी सेना ने हेबेई प्रांत में बाढ़ में बह गए एक पुल को 1 घंटे के भीतर दोबारा बना दिया . चीनी सैनिकों की इस बहादुरी और इंजीनियरिंग से इस पुल पर आवाजाही शुरू हो गई है और गांव में फंसे लोगों को भी सुरक्षित बचा लिया गया है । इस वीडियो में सेना की इंजीनियरिंग यूनिट भारी मशीनरी की मदद से पुल बनाती नजर आ रही है. इसके बाद कई भारी वाहनों को भी इस पुल से गुजरते हुए दिखाया गया है. बाढ़ से देश में कितना नुकसान हुआ, कितने लोगों को मदद मिली, इसका पता लगाने की बजाय चीनी सेना की क्षमता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. पूर्वोत्तर चीन में बाढ़ की विभीषिका से हाहाकार मचा हुआ है. पूर्वोत्तर चीन में शनिवार को हुई भारी बारिश ने रूस और उत्तर कोरिया की सीमा से लगे गांवो को बुरी तरह प्रभावित किया है । अक्सर दूसरे देशों की जमीन पर कब्जा करने वाला चीन अपनी ही जमीन के कई हिस्सों को देखने को तरस गया है। चीन के कई प्रांतों में भयंकर बाढ़ आई है. माना जा रहा है कि इससे चीन को कई अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।स्थानीय आपदा राहत एजेंसी ने कहा कि 700,000 से अधिक लोगों वाले शहर में 14,300 लोगों को जलमग्न क्षेत्रों से निकाला गया है। चीन में जहां कुछ इलाकों में रिकॉर्ड बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और सूखे से फसलों पर खतरा मंडरा रहा है. उत्तरी चीन में तूफ़ान डोकसूरी के कारण भारी बारिश हुई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story