इस्राइल ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर किया हमला, 71 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
नई दिल्ली। बीते नौ महीने से इजराइल और हमास के बीच जारी जंग से गाजा में हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस्राइल ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर हमला किया है। इस हमले में 71 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में दी है।
उधर, इस्राइली अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख पर निशाना साधा था। इस्राइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र में यह हमला किया है। इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद दईफ के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। मोहम्मद दईफ को इस्राइल में सात अक्तूबर 2023 में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।
बता दें कि इस्राइल में सात अक्तूबर को हमास ने कहर बरपाया था। उस दौरान 1,200 लोग मारे गए थे। इस वजह इस्राइल और हमास के बीच जंग छिड़ गई थी।