Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

G 20: भारत दौरे पर आए विदेशी मेहमानों को भेंट की गई पुस्तक, उत्तराखंड की जगह को मिला खास स्थान

Abhay updhyay
11 Sept 2023 6:53 PM IST
G 20: भारत दौरे पर आए विदेशी मेहमानों को भेंट की गई पुस्तक, उत्तराखंड की जगह को मिला खास स्थान
x

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए विदेशी मेहमानों को एक खास किताब भेंट की गई. इस पुस्तक में दून के प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को भी जगह मिली है। पुस्तक में पृष्ठ चालीस पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास के साथ एक चित्र दर्शाया गया है।

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए सभी विदेशी मेहमानों को भारत सरकार की ओर से भारत पर आधारित एक पुस्तक भेंट की गई. इसमें भारत के कई मंदिरों के साथ-साथ कई रहस्यमयी जगहों के बारे में भी बताया गया है। 55 पेज की इस किताब में देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर को भी जगह दी गई है.

इसमें टपकेश्वर महादेव मंदिर की तस्वीर के साथ-साथ मंदिर का नाम और उसका रहस्य लिखा हुआ है। कहा जाता है कि टपकेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास महाभारत काल से भी जुड़ा हुआ है। यह देहरादून का सबसे पुराना मंदिर है। मंदिर की गुफा में मौजूद शिवलिंग पर लगातार पानी की बूंदें गिरती रहती हैं। इसी कारण इस मंदिर का नाम टपकेश्वर पड़ा।

Next Story