Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

'सुपर मेयर' टिफनी हेनयार्ड के खिलाफ एफबीआई ने शुरू की जांच, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोप

SaumyaV
23 Feb 2024 5:20 AM GMT
सुपर मेयर टिफनी हेनयार्ड के खिलाफ एफबीआई ने शुरू की जांच, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोप
x

गार्डनर का आरोप है कि उन्होंने मेयर टिफनी हेनयार्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए फंडिंग करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें परेशान किया जा रहा है।

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने डॉल्टन की मेयर टिफनी हेनयार्ड के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह जांच थ्रॉन्टन टाउनशिप में कथित भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में हो रही है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, एफबीआई ने अभी इस मामले में गवाहों से पूछताछ शुरू की है।

डॉल्टन के निवासी ने लगाए आरोप

डॉल्टन शहर के ही रहने वाले लॉरेंस गार्डनर ने मेयर टिफनी हेनयार्ड के खिलाफ आरोप लगाए हैं। गार्डनर एक रेंटल और ट्रकिंग कंपनी का संचालन करते हैं। गार्डनर ने दावा किया है कि डॉल्टन प्रशासन की तरफ से उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं कर रहा है। गार्डनर ने ये भी आरोप लगाया कि डॉल्टन पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। गार्डनर का आरोप है कि उन्होंने मेयर टिफनी हेनयार्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए फंडिंग करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें परेशान किया जा रहा है।

लॉरेंस गार्डनर ने मेयर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं और एफबीआई से इसकी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद ही एफबीआई ने जांच शुरू की है। हालांकि अभी तक मेयर या डॉल्टन प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी से इस मामले में पूछताछ नहीं हुई है। आरोप है कि मेयर हेनयार्ड ने सार्वजनिक धन और संसाधनों का गलत इस्तेमाल किया और जनता के पैसों को निजी उपयोग के लिए खर्च किया गया।

खुद को सुपर मेयर बताती हैं टिफनी हेनयार्ड

बता दें कि टिफनी हेनयार्ड पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं और वे खुद को सुपर मेयर कहकर संबोधित करती हैं। टिफनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। टिफनी पर आरोप लगते हैं कि वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर की तरह पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर टिफनी की आलोचना भी होती है।

Next Story