डोनाल्ड ट्रंप पर मॉडल से छेड़छाड़ के लगे आरोप, निजी अंगों को टच करने का आरोप
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप पर छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं। इस बीच पूर्व मॉडल स्टेसी विलियम्स ने ट्रंप पर ऐसे समय छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बस 10 दिन बचे हुए हैं। हालांकि ट्रंप ने इस आरोप का खंडन किया है। बता दें कि भारतीय मूल की कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है।
स्टेसी विलियम्स ने एक इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से इस मामले के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से जेफरी एपस्टीन के जरिए मिलीं थीं। एपस्टीन 1993 में उन्हें ट्रंप से मिलाने के लिए लेकर गया था। उस समय वह 20 साल की थीं और एपस्टीन को डेट कर रही थीं। पूर्व मॉडल ने आरोप लगाया कि ट्रंप टॉवर पहुंचने पर उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने उनके निजी अंगो को भी छुआ। उस समय मैं हक्का-बक्का रह गई, मेरी समझ में नही आ रहा था कि मेरे साथ यह क्या हो रहा है। उस समय ट्रंप और एपस्टीन आपस में बातें कर रहे थे जबकि ट्रंप के हाथ मेरे ऊपर ही थे।
ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रवक्ता ने आरोपों को किया खारिज
वहीं ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि ये दावे कमला हैरिस की टीम द्वारा चुनाव प्रचार को प्रभावित करने के लिए लगाए जा रहे हैं।