Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Corona से भी भयंकर महामारी का खतरा! चीन के बच्चों में फैल रही अलग तरह की बीमारी; WHO ने दी चेतावनी

Abhay updhyay
23 Nov 2023 11:53 AM IST
Corona से भी भयंकर महामारी का खतरा! चीन के बच्चों में फैल रही अलग तरह की बीमारी; WHO ने दी चेतावनी
x

कोरोना महामारी से अभी लोग उभरे ही थे कि अब एक और महामारी का खतरा आ गया है। कोरोना के लिए हमेशा से चीन को जिम्मेदार माना जाता आया है और अब नई रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित लोग भी चीन में ही मिले हैं।


बच्चों में तेजी से फैल रही बीमारी

दरअसल, उत्तरी चीन में एक अलग तरह की बीमारी मिली है, जो सबसे ज्यादा बच्चों में दिख रही है। डब्ल्यूएचओ की माने तो इन बच्चों में सांस संबंधी और निमोनिया बीमारी का पता चला है।

चीन ने इसे ठहराया जिम्मेदार

चीनी अधिकारियों ने इस बीमारी के बढ़ने के लिए COVID-19 प्रतिबंधों को हटाने और इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया (एक सामान्य जीवाणु संक्रमण जो आमतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है), श्वसन सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) और SARS-CoV-2 जैसे ज्ञात रोगजनकों के प्रसार को जिम्मेदार ठहराया है।

TagsCHINA
Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story