बैंकॉक में छात्रों और शिक्षकों की बस में लगी आग, 25 की मौत
बैंकॉक। बैंकॉक में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने से इस घटना में 25 बच्चों और शिक्षकों की मौत हो गई। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है। इसकी जानकारी अधिकारियों और बचावकर्मियों ने दी। परिवहन मंत्री सूरिया ने बताया कि बस में 44 लोग सवार थे। बस उथाई थानी प्रांत से स्कूल यात्रा के लिए अयुथया जा रही थी, जब दोपहर के समय राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में आग लग गई।
घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूरिया को बताया कि बस का एक टायर फटने और फिर सड़क अवरोधक से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी। बचाव समूह ‘होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21’ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बताया कि बस से कम से कम दस शव बरामद किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है।