Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Asian Games: 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने जीता स्वर्ण पदक, मिश्रित युगल में रूतुजा के साथ बने चैंपियन

Abhay updhyay
30 Sept 2023 2:48 PM IST
Asian Games: 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने जीता स्वर्ण पदक, मिश्रित युगल में रूतुजा के साथ बने चैंपियन
x

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने एशियन गेम्स में कमाल कर दिया. उन्होंने 42 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीता। बोपन्ना शनिवार (30 सितंबर) को रुतुजा भोसले के साथ मिश्रित युगल स्पर्धा में चैंपियन बने। उन्होंने चीनी ताइपे के त्सुंग हाओ और एन शुओ को 2-6, 6-3 (10-4) से हराकर फाइनल जीता। इससे पहले रामकुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने पुरुष युगल में रजत पदक जीता था.

बोपन्ना और रुतुजा ने मैच में धीमी शुरुआत की. दोनों पहला सेट 2-6 से हार गए. पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना और रुतुजा ने जोरदार वापसी की. दोनों ने दूसरा सेट 6-3 से जीता. इसके बाद दूसरे सेट में सुपर टाईब्रेक हुआ। इसमें बोपन्ना और रुतुजा ने 10-4 से जीत दर्ज की.

https://x.com/SonyLIV/status/1708030773939589333?s=२०


बोपन्ना का यह दूसरा गोल्ड है

रोहन बोपन्ना अब दो बार के एशियाई खेलों के चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल जीता। इस 43 वर्षीय खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उनके अनुभव का फायदा रुतुजा को भी मिला. दोनों ने मिलकर चीनी ताइपे की जोड़ी को चौंका दिया.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story