Begin typing your search above and press return to search.
State

देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, भूस्खलन की भी संभावना

Neelu Keshari
24 Aug 2024 1:06 PM IST
देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, भूस्खलन की भी संभावना
x

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही एक हफ्ते तक राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को दिन और रात के समय सतर्कता के साथ रहने की हिदायत दी गई है।

Next Story