Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

राजधानी दून के नए एसएसपी अजय सिंह ने चार्ज लिया, स्ट्रीट क्राइम और नशा तस्करी बताई प्रथमिकता।

Harish Thapliyal
15 Sept 2023 3:33 PM IST
राजधानी दून के नए एसएसपी अजय सिंह ने चार्ज लिया, स्ट्रीट क्राइम और नशा तस्करी बताई प्रथमिकता।
x

देहरादून के नए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पदभार ग्रहण करते हुए अपनी प्राथमिकताएं मीडिया के समक्ष रखी। एसपी ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाना और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता रहेंगी।। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 2025 तक देवभूमि को ड्रग फ्री बनाना है। प्रत्येक शनिवार को थानों स्तर पर चौपाल लगेगी। शिकायतकर्ताओं का नाम गोपनीय रहेगा।

इसके अलावा उन्होंने बताया की पुलिस की प्राथमिकता पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर होगी। किसी भी पीड़ित को भटकने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा जिस थाना क्षेत्र में लोगों की सुनवाई नहीं होती उनका डाटा तैयार करने के निर्देश दिए जायेंगे। एक महीने में समीक्षा कर संबंधित थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस वक्त देहरादून में सबसे बड़ी समस्या जमीन संबंधी फर्जीवाड़े की है। जालसाजों के खिलाफ कड़ी करवाई और कठोर कानून मसलन गैंगस्टर एक्ट में करवाई कर उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

एसएसपी ने ट्रैफिक समस्या पर कहा की कई बार स्कूली बसों की वजह से भी यातायात की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इस संबध में स्कूल प्रबंधन से बात की जाएगी।


परिचय


अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले के कप्तान रह चुके हैं। अजय सिंह 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने 2005 में पीपीएस परीक्षा के थ्रू बतौर डीएसपी सेवा शुरू की थी। 2018 में उनका प्रमोशन आईपीएस में हुआ और उन्हें 2014 बैच मिला। अजय सिंह देहरादून में एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ डालनवाला भी रहे थे। उनके पास देहरादून सर्किल का अच्छा अनुभव है।




Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story