Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

मगरमच्छ महिला का हाथ मुंह में दबाकर गहरे पानी में जाने लगा तो घबराई महिला ने ऐसे बचाई जान

Neelu Keshari
16 Aug 2024 12:30 PM GMT
मगरमच्छ महिला का हाथ मुंह में दबाकर गहरे पानी में जाने लगा तो घबराई महिला ने ऐसे बचाई जान
x

खटीमा, उत्तराखंड। खटीमा में धान के खेत में काम कर रही महिला पर पानी में छिपे मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया। मगरमच्छ महिला का हाथ मुंह में दबाकर गहरे पानी में ले जाने लगा। इसी दौरान महिला ने दरांती से वार कर मगरमच्छ के जबड़े से अपने जीवन को बचाया। इसकी सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे खटीमा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य है।

अमाऊं निवासी 50 वर्षीय शकुंतला देवी शुक्रवार को दोपहर में धान के खेत में निराई कर रही थी। खेत के एक हिस्से में पानी भरा हुआ था। इस दौरान अचानक पानी में छिपे मगरमच्छ ने शकुंतला पर हमला कर दिया। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही मगरमच्छ ने उसका एक हाथ मुंह में दबा लिया। दर्द से कराह रही शकुंतला ने खुद को बचाने के लिए खूब हाथ पैर मारे। मदद की गुहार भी लगाई लेकिन दूर होने के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। मगरमच्छ शकुंतला को खींचकर गहरे पानी की ओर ले जाने लगा। सामने मौत को देखकर पहले तो शकुंतला घबरा गई लेकिन फिर उन्होंने पास में मौजूद दरांती को दूसरे हाथ से पकड़ा। फिर मगरमच्छ पर दरांती से जोरदार वार कर दिया। मगरमच्छ महिला का हाथ छोड़ दरांती मुंह में दबाए गहरे पानी में चला गया।

Next Story