Begin typing your search above and press return to search.
State

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बाबा केदार के दर्शन कर हुए अभिभूत !

Harish Thapliyal
27 Oct 2023 1:16 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बाबा केदार के दर्शन कर हुए अभिभूत  !
x

देहरादून। उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास पर आए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को प्रात: बाबा केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। धनखड़ को राज्यपाल ले.जन. (सेनि) गुरमीत सिंह केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।

धनखड़ सुबह करीब 9:15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड़ पहुचें। हैलीपैड पर राज्यपाल ले.जन. (सेनि) गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया।

इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर सपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ बाबा का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की। करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना कर, उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद राज्यपाल सिंह ने उन्हें केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

वहीं इस अवसर पर उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के व्यंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story