Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarkashi Tunnel Rescue: जगी उम्मीद...भाई से बोला सुरंग में फंसा फोरमैन, चिंता न करो दो दिन में बाहर आ जाएंगे

Abhay updhyay
21 Nov 2023 7:15 AM GMT
Uttarkashi Tunnel Rescue: जगी उम्मीद...भाई से बोला सुरंग में फंसा फोरमैन, चिंता न करो दो दिन में बाहर आ जाएंगे
x

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 10वें दिन भी जारी है। आज मंगलवार को पाइप से एंडोस्कोपिक कैमरे को भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए श्रमिकों की तस्वीर दिखाई।

इस दौरान भीतर फंसे फोरमैन सबा के भाई ने उनसे बात की। फोरमैन ने भाई को कहा कि 'बाहर हमारे जो भी घरवाले हैं सबको सलाम। यहां हम ठीक हैं। खाने के लिए भी समय पर मिल रहा है। ऑक्सीजन भी मिल रही है। हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में हम बाहर आ जाएंगे'।


मजदूरों को भेजे गए संतरे

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज छह इंच के पाइप से फल भेजे गए हैं। अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि अंदर फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें आज दसवें दिन फल भेजे गए हैं।

ये हैं आज के बड़े अपडेट

1-टनल के भीतर रात तीन बजे छह इंच की पाइप लाइन ब्लॉक हुई थी, जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी के प्रेशर से साफ किया। इसके बाद ही कैमरा अंदर जा पाया।

2- एसजेवीएन की मशीन आज दोपहर तक टनल के ऊपर पहुंचने की उम्मीद। शाम या रात को शुरू हो सकती है वर्टिकल ड्रिल।

3- टनल के भीतर अमेरिकी ऑगर मशीन को जल्दी ही शुरू करने की तैयारी।

4- टनल में फंसे मजदूरों को फल जैसे संतरे भेजे गए।

5- परिजन टनल में पहुंचे। अपनों से बात करके संतुष्ट दिखे।

6- आज टनल के आसपास भारी बंदिशें हैं, सरकारी वाहन भी नहीं जाने दे रहे। यूपीसीएल के इंजीनियरों को टनल के ऊपर विद्युतीकरण करने जाना है लेकिन पास के बहाने उन्हें रोका गया।

7- आरवीएनएल ने टनल के ऊपर आठ इंच के लाइफलाइन पाइप की ड्रिल को बेस बनाया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story