Begin typing your search above and press return to search.
State

Uttarkashi News: चिन्यालीसौड़ के नाम रहा हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

Abhay updhyay
10 Oct 2023 1:39 PM IST
Uttarkashi News: चिन्यालीसौड़ के नाम रहा हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच
x

उत्तरकाशी। खेल विभाग की ओर से मनेरा स्टेडियम में दो दिवसीय ओपन जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच चिन्यालीसौड़ व गैंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें चिन्यालीसौड़ ने गैंग स्टार को 06-01 से हराया।

दो दिवसीय जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ाधिकारी बबीता बिष्ट एवं सहायक प्रशिक्षक नवीन चंद्र ने संयुक्त रूप से किया। बालिका वर्ग में उद्घाटन मैच चिन्यालीसौड़ व गैंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें चिन्यालीसौड़ ने गैंग स्टार को 06-01 से हराया। दूसरा मैच मनेरा स्टेडियम व ट्रेनी स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें ट्रेनी स्टेडियम ने मनेरा स्टेडियम को 05-01 से हराया। तीसरा मैच ज्ञानसू क्वीन व चिन्यालीसौड़ के मध्य खेला गया जिसमें चिन्यालीसौड़ ने ज्ञानसू क्वीन को 01-00 से हराया।

वहीं बालक वर्ग में पहला मैच एमएस हैंडबाल व मनेरा स्टेडियम ट्रेनी के मध्य खेला गया जिसमें मनेरा स्टेडियम ट्रेनी ने एमएस हैंडबाल को 03-00 से हराया। दूसरा मैच कामदा व मनेरा स्टेडियम ट्रेनी के मध्य खेला गया जिसमें मनेरा स्टेडियम ट्रेनी ने कामदा को 05-03 से हराया। इस मौके पर शिवा चौधरी, उषा, आरती, कलूड़ा, श्वेता परमार, जितेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story