Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड मौसम: देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत?

Abhay updhyay
26 Aug 2023 10:49 AM IST
उत्तराखंड मौसम: देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत?
x

उत्तराखंड के चार जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, दून समेत चारों जिलों में गरज-चमक के साथ कई दौर की बारिश होने की संभावना है।

27 से 29 तक मौसम साफ रहने का अनुमान है

राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं का असर कम हो गया है। इसके चलते 27 से 29 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में उत्तराखंड में 552.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा है. जबकि 25 अगस्त तक 342.3 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, मानसून सीजन में अब तक बारिश के पैटर्न में बदलाव आया है। भारी बारिश का मुख्य कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसून प्रणाली का प्रभाव है। इसकी कमी का असर अगले तीन दिनों तक दिखाई देगा।

दस साल पहले भी दो मौसम प्रणालियों का मिलन हुआ था

इस बार दो मौसमी सिस्टमों के मिलने से उत्तराखंड में बारिश तबाही मचा रही है. इससे पहले साल 2013 में ऐसा हुआ था. तब केदारनाथ में भीषण आपदा आई थी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जैसे-जैसे दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगी, वैसे-वैसे मौसम प्रणालियों के मिलने की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इसके चलते बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story